dekhona…..

Posts Tagged ‘Non Veg Jokes in Hindi

larka : dil karta hai tere zulfon mein kho jaoon…
teri bahon mein jhul jaoo…
teri anchal mein soo jaoo…
larki : Sale Bhosri ke to neechey kya mohaley wale ghusege.

A Girl visit Dr. for a urione test.
By mistake her reports change.
Dr says her. U r pregnent.
Girls reply. Oh God Ab tu ungali ka bhi Barosa nahi raha.

A group of mad people was to be shifted for further treatment in a bigger city. One of them was less mentally ill as compared to others but was a big fool.

When this group was boarded on the plane, the guy who was less mentally ill asked the pilot to let him in the cockpit.
Read the rest of this entry »

Ek baar Laaloo Yadav, America mein english seekhnein chale gaye.
Kai dino baad Rabri Devi ne America phone milaya aur Bush se poocha, “Laaloo ji ko englis ayaa ke nahin”.
Bush replied, “nahin, unkaa englis nahin aawat”.

Q: Why is Delhi a male city (Maha Nagar) and Bombay a female city (Maha Nagri)?

Ans: Because Delhi has Qutab Minar and Bombay has Gateway of India.

संता और बंता एक मेले में गए । वहां एक हेलिकॉप्टर आया हुआ था जो मेले का चक्कर लगवाने के सौ रुपए लेता था। बंता हेलिकॉप्टर की सवारी करना चाहता था पर संता बहुत कंजूस था। बोला – यार, पांच मिनट की सवारी करके तू कौन सा राजा बन जाएगा। सौ रुपए आखिर सौ रुपए होते हैं ….

बंता फिर भी जिद कर रहा था और संता बार-बार यही कहे जा रहा था कि – समझा कर, सौ रुपए आखिर सौ रुपए होते हैं यार ।

उनकी बातचीत पायलट ने सुन ली। वह बोला – सुनो, मैं तुम लोगों से कोई पैसा नहीं लूंगा। लेकिन शर्त यह होगी कि सवारी के दौरान तुम दोनों में से कोई भी एक शब्द भी नहीं बोलेगा। अगर बोला तो सौ रुपए लग जाएंगे।

उन्होंने ने शर्त मान ली। पायलट ने उन्हें पिछली सीट पर बिठाया और उड़ गया। आसमान में पायलट ने खूब कलाबाजियां की ताकि उन दोनों की आवाज निकलवा सके पर पीछे की सीट से कोई नहीं बोला। आखिर जब वे नीचे उतरने लगे तब पायलट ने कहा – अब तुम लोग बोल सकते हो । यह बताओ, मैंने इतनी कलाबाजियां कीं । तुम्हें डर नहीं लगा । न तुम चीखे न चिल्लाए…..।

अब संता बोला – डर तो लगा था। और उस वक्त तो मेरी चीख निकल ही गई होती जब बंता नीचे गिरा, पर तुम समझते हो यार, सौ रुपए आखिर सौ रुपए होते हैं …..

एक दफ़ा किसी इंटरव्यू मे मिसेज़ संता से पूछा गया — “आप की निगाह मे पति क्या है”?
“पति, पति तो एकदम उल्लू होता है” , मिसेज़ संता का निर्भीक उत्तर था .
“कैसे-कैसे”? एक साथ कई सवाल उठे .
“बात बिल्कुल सीधी सी है, पति को बीबी के सारे गुण रात के अंधेरे मे ही जो दिखाई देते हैं”. मिसेज़ संता का बोल्ड जवाब था.

कौन कितना बड़ा कंजूस है, इस बात को लेकर संता और बंता में बहस हो रही थी।
संता – मैं इतना कंजूस हूं कि अपने हनीमून के लिए मैं अकेला ही चला गया और आधे पैसे बचाए ।
बंता – अजी ये भी कोई कंजूसी हुई । मेरी सुन। मैंने हनीमून के लिए अपनी बीबी को अपने दोस्त के साथ भेज दिया और पूरे पैसे बचाए …..

एक वृद्ध दंपति को लगने लगा कि उनकी याददा6त कमजोर हो चली है। यह सुनि6चित करने के लिये कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है, वे डॉक्टर के पास गये।
डॉक्टर ने बारीकी से उनका परीक्षण किया और बताया कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। बुढ़ापे में इस तरह के लक्षण स्वाभाविक हैं। उसने उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों को लिखकर रखने की सलाह दी ताकि वे कोई जरूरी काम न भूलें।
वृद्ध दंपति ने डॉक्टर का धन्यवाद किया और घर चले गये। उस रात को टीवी देखते समय पति उठकर कहीं जाने लगा तो पत्नी ने पूछा – ”कहां जा रहे हो ?” उसने जवाब दिया – ”रसोईघर में”। ”मेरे लिये एक कप चाय लाओगे ?” – पत्नी ने कहा। ”ठीक है, ले आऊंगा।” ”मेरे खयाल से तुम इसे नोट कर लो नहीं तो भूल जाओगे।” पत्नी ने कहा। ”नहीं भूलूंगा, प्रिय” – पति ने जवाब दिया। ”ठीक है, मेरे लिये कुछ खाने को भ्आना। जैसे अालू चिप्स” । ”ठीक है , ले आऊंगा।” ”मुझे लगता है तुम लिख लेते तो ठीक था। कहीं भूल न जाओ।” पत्नी ने फिर आग्रह किया। ”नहीं भूलूंगा प्रिय । मुझे तुम्हारे लिये एक कप चाय और आलू चिप्सहै । ठीक है ऌतना तो मैं याद रख ही सकता हूं। ”

लगभग आधे घण्टे बाद पति महोदय एक कटोरे में आइसक्रीम और एक प्लेट में आमलेट लेकर हाजिर हुये। पत्नी यह देखते ही आग बबूला होते हुये चिल्लाई – ”तुमसे कहा था कि लिखकर ले जाओ वरना भूल जाओगे। बताओ मेरे आलू के परांठे कहां है ?”

मनोचिकित्सक बंता खत्री, मानसिक रोगी संता मजूमदार की जांच कर रहे थे।
डा. बंता – मान लो, इस वक्त यदि एक रेलगाड़ी तुम्हारी तरफ तेजी से आ रही हो, तो तुम क्या करोगे ?
संता – मैं अपने हेलीकॉप्टर में बैठूंगा और फुर्र से उड़ जाऊंगा ।
डा. बंता – तुम्हारे पास हेलीकॉप्टर कहां से आएगा ?
संता – वहीं से, जहां से तुम्हारी रेलगाड़ी आएगी ……………. !